रांची: झारखंड विश्वविद्यालय, महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, झारखंड राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में राजभवन के सामने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सातवें वेतनमान समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को सौंपा गया.
शिक्षकेत्तर कर्मचारी लगातार अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित हैं. उन्होंने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी उच्च शिक्षा और तकनीकी कौशल विकास विभाग को सौंपा है. इसको लेकर एक बार फिर सातवें वेतनमान को लागू करने, पांचवें छठे वेतनमान निर्धारण से वंचित कर्मचारियों का वेतन निर्धारण करने, एसीपी-एमसीपी लागू करने, सेवानिवृत्त की उम्र सीमा 62 वर्ष करने, जिन कर्मचारियों का वेतन रोका गया है उनका वेतन भुगतान करने जैसी 9 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया.