रांची:रांची विश्वविद्यालय का यह प्रोजेक्ट काफी पुराना है. लगभग 8 वर्ष पुराना रेडियो खांची योजना को धरातल पर उतारने को लेकर रांची विश्वविद्यालय एड़ी चोटी एक कर रहा है. रेडियो से जुड़े तमाम तरह के फ्रिकवेंसी टेस्ट कराए जा रहे हैं. मशीन लगा दिए गए हैं. अब देरी है सिर्फ ऑन एयर कराने की और कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करने की.
सिर्फ RU में नहीं, पूरे रांची में सुना जाएगा
जल्द ही रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों को रेडियो खांची की धुन सुनाई देगी. 90.4 एफएम पर यह रेडियो बजेगी. संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के टेलीकम्युनिकेशन विभाग की ओर से रांची विश्वविद्यालय को यह फ्रीक्वेंसी दी गई है. इस रेडियो स्टेशन का पूरा सेटअप मोराबादी स्थित बेसिक साइंस बिल्डिंग में किया गया है. इसे रांची विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि रांची भर में सुना जाएगा.