झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले को लेकर इस शख्स ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़के लोग - आतंकी हमला

रांची के एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से पुलवामा हमले को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. आरोपी ने फेसबुक अकाउंट में देशद्रोही नारे भी पोस्ट किए हैं. मामला सामने आने के बाद शहर के कई संगठन के लोगों ने इस मामले को लेकर रांची पुलिस को लिखित शिकायत की.

वायरल तस्वीर

By

Published : Feb 18, 2019, 8:06 AM IST

रांची: एक तरफ पूरा देश कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के गम और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में है. वहीं राजधानी के एक छात्र ने अपने फेसबुक वॉल पर पुलवामा हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

लिखित शिकायत

बता दें कि रांची के एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से पुलवामा हमले को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. आरोपी ने फेसबुक अकाउंट में देशद्रोही नारे भी पोस्ट किए हैं. मामला सामने आने के बाद शहर के कई संगठन के लोगों ने इस मामले को लेकर रांची पुलिस को लिखित शिकायत की.

साइबर थाने की टीम कर रही है जांच
रांची एसएसपी को छात्र के फेसबुक का स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध करवाया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार, मामला काफी गंभीर है. इसकी जांच साइबर थाने की टीम कर रही है.

ये भी पढ़ें-बोकारो में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

कानूनी कार्रवाई की जाएगी
रांची पुलिस और साइबर थाने की टीम छात्र की जानकारी एकत्रित कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details