झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ी संख्या, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग - रांची न्यूज

झारखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे लेकर विभाग के तरफ से विशेष व्यवस्था की जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें स्वाइन फ्लू का लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से मिलें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 1:59 PM IST

रांची: झारखंड में पिछले दिनों कई सूअरों की मौत के बाद स्वाइन फ्लू के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है(swine flu patients increased in Jharkhand ). स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है तो वहीं विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था करते नजर आ रहे हैं.

राज्य के बड़े अस्पताल में शुमार महावीर मेडिका अस्पताल(Mahaveer Medica Hospital) में फिलहाल स्वाइन फ्लू के 5 मरीज भर्ती हैं तो वही और भी ज्यादा मरीज होने की बात डॉक्टरों के द्वारा बताई जा रही है. मेडिका अस्पताल के क्रिटिकल केयर के इंचार्ज व राज्य के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा बताते हैं कि वर्तमान की बात करें तो h1 n1 इंफेक्शन से ग्रसित मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मरीज कोरोना के लक्षण के साथ आ रहे हैं लेकिन जब उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलती है.

विजय मिश्रा, इंचार्ज, मेडिका क्रिटिकल केयर यूनिट
ऐसे में जब हम उनका दोबारा स्वाइन फ्लू टेस्ट करा रहे हैं तो कई मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रसित मिल रहे हैं. स्वाइन फ्लू को लेकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा बताते हैं कि यह एक श्वास नली में होने वाला इंफेक्शन है. उन्होंने बताया कि कोरोना की तरह ही इसके लक्षण है. इसमें आदमी को सांस लेने में परेशानी होती है, वहीं बुखार होना भी इसके लक्षण होते हैं.उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को स्वाइन फ्लू इंफेक्शन महसूस हो तो वह तुरंत ही अपने नजदीकी चिकित्सक से मिलें और अपनी जांच करा कर इलाज करवाएं. बता दें कि राजधानी रांची में फिलहाल 5 मरीज मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में लगातार जारी है. वही डॉक्टरों के अनुसार राज्य में और भी मरीज होने की बात कही जा रही है.
Last Updated : Aug 30, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details