झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मॉब लिचिंग के विरोध के बहाने हिंसा, कांग्रेस नेता समेत 8 नामजद को पुलिस ने भेजा नोटिस

राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र में हुए मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस कार्रवाई करना शुरु कर दी है. पुलिस ने 8 लोगों को नोटिस भेजा है और 200 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज की गई है.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 1, 2019, 7:52 AM IST

रांची: राजधानी के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर पांच जुलाई को हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत डोरंडा पुलिस ने नामजद आठ आरोपियों को नोटिस भेजा है. भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वे थाना आकर अपना पक्ष रखें. नोटिस के बाद अगर आरोपी थाना में आकर अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा. इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी.

फाइल फुटेज

इन्हें भेजा गया नोटिस
कांग्रेसी नेता शमशेर आलम, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मौलाना औबदुल्लाह कासमी, उपाध्यक्ष मौलाना असगर मिसबाह, शाहर काजी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी, एजाज गद्दी, पूर्व पार्षद मो. सलाउद्दीन उर्फ संजू, आजम अहमद और मो. शाहीद शामिल है.

ये भी पढ़ें-स्टेशन से लापता बच्ची का मिला सिर कटा शव, दुष्कर्म के बाद की गई हत्या

8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
डोरंडा थाना क्षेत्र में घटी घटना के बाद जो प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसके अनुसार मुत्तहदा मुस्लिम महाज संस्था रांची की ओर से न्याय मार्च का आयोजन किया गया था. लेकिन उसे लोगों ने आक्रोश जनसभा का रूप दे दिया. सभा में 10 हजार से ज्यादा लोग जमा हुए. जबकि बताया गया था कि दो हजार लोग ही जमा होंगे. इसके बाद लौट रहे लोगों ने राजेंद्र चौक के पास एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बस को निशाना बनाया. उसमें तोड़ फोड़ की गई. इस मामले में डोरंडा थाने में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद और 200 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details