रांची: राजधानी के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर पांच जुलाई को हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत डोरंडा पुलिस ने नामजद आठ आरोपियों को नोटिस भेजा है. भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वे थाना आकर अपना पक्ष रखें. नोटिस के बाद अगर आरोपी थाना में आकर अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा. इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी.
इन्हें भेजा गया नोटिस
कांग्रेसी नेता शमशेर आलम, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मौलाना औबदुल्लाह कासमी, उपाध्यक्ष मौलाना असगर मिसबाह, शाहर काजी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी, एजाज गद्दी, पूर्व पार्षद मो. सलाउद्दीन उर्फ संजू, आजम अहमद और मो. शाहीद शामिल है.