झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हटिया रेलवे स्टेशन के लिए ग्रीन नोटिस जारी, देखिए नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कौन-कौन सी ट्रेनें हो रही हैं प्रभावित

रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरु किया जाएगा. नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रांची और नामकुम की ओर से आनेवाली ट्रेनें 5 दिनों तक हटिया तक नही पहुंचेंगी.

ranchi news
hatia railway division

By

Published : Apr 4, 2022, 4:26 PM IST

रांची: रेल मंडल रांची ने ग्रीन नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि हटिया रेलवे स्टेशन से पांच दिनों तक किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाएगा. 5 दिनों तक हटिया स्टेशन पूरी तरह से ब्लॉक रहेगा. 11 से 15 अप्रैल तक हटिया रेलवे यार्ड में एनआई वर्क चलेगा. हटिया-बालसिरिंग-हटिया के नए रूट को इंटरलॉकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इस वर्क की वजह से 15 किलोमीटर तक का रेलवे एरिया लाइन काम की वजह से व्यस्त रहेगा. इस रूट में पांच दिनों तक एक भी इलेक्ट्रिकल सिग्नल नहीं जलेगा. पुराने सिस्टम के तहत लाल व हरे झंडे के इशारे पर ट्रेनों के किसी भी तरह का परिचालन हटिया यार्ड में होगा. क्योंकि हटिया यार्ड में पांच दिनों तक एनआई वर्क चलेगा.

इसे भी पढ़ें:कई और ट्रेन चलाने की तैयारी, सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्रालय से की मांग

एनआई वर्क को लेकर रांची रेल मंडल ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और 18602/18601 हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 11 से 15 अप्रैल तक नहीं होगा. वहीं 8 जोड़ी ट्रेनें रांची जंक्शन से हटिया स्टेशन नहीं जाएंगी. उनका अंतिम स्टेशन रांची जंक्शन होगा. वहीं टाटा हटिया प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पांच दिन नामकुम स्टेशन से खुलेगी. वहीं 18621 पटना हटिया एवं हटिया पटना एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को रांची जंक्शन से रवाना होगी. मौर्य एक्सप्रेस और क्रिया योगा एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक रांची जंक्शन से खुलेगी.

ट्रेनों का परिचालन रद्द 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक)

18175/18176 हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस

18602/18601 हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस

ट्रेन रूट में परिवर्तन

15027, हटिया गोरखपुर मॉर्य एक्सप्रेस (5दिन)

18624, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस (5दिन)

18616, हावडा क्रियायोगा एक्सप्रसे (5दिन)

18626, हटिया पुर्णिया सिटी (5दिन)

08149, हटिया राउरकेला प्रयागराज स्पेशल (5दिन)

03504, हटिया बंडामुंडा प्रयागराज स्पेशल (5दिन)

08196, हटिया टाटा प्रयागराज स्पेशल (5दिन)

18622, हटिया पटना एक्सप्रेस (2दिन)

ABOUT THE AUTHOR

...view details