रांची:रिम्स में सस्ती और ब्रांडेड जेनेरिक दवा (Generic Medicine) मरीजों को उपलब्ध कराने वाले दवाई दोस्त (Dawae Dost) को रिम्स और झारखंड सरकार से कोई राहत मिलता नहीं दिख रहा है. 20 अगस्त से रिम्स में दवाई दोस्त को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इससे नाराज दवाई दोस्त के संचालक ने राज्यभर में दवाई दोस्त को बंद करने की चेतावनी दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, रिम्स प्रबंधन और सत्ताधारी दल जेएमएम ने जो बयान दिया है उससे साफ हो गया है कि दवाई दोस्त को कोई नहीं मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें: दवाई दोस्त को बंद करने पर रिम्स निदेशक ने दिया जवाब, कहा- 2016 तक ही दुकान चलाने की थी अनुमति
बिना सहमति के चल रहा था दवाई दोस्त- रिम्स प्रबंधन
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि बिना रिम्स के जीबी से पारित कराए यह संभव नहीं है कि दवाई दोस्त को यहां चलने दिया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंदों को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत फार्मेसी खोला जा रहा है.