रांचीः कोरोना महामारी (corona pandemic) की तीसरी लहर को देखते हुए रांची जिला प्रशासन (Ranchi District Administration) और रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) ने मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था करने की बात कही थी. रांची और हटिया स्टेशन के साथ-साथ अन्य स्टेशनों पर भी कोविड टेस्ट और प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन दूसरे ही दिन उन तमाम दावों का पोल खुल गई. रांची और हटिया रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अन्य स्टेशनों पर भी यात्री बिना टेस्ट कराए ही अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT रियलिटी चेकः जानें, रेल यात्रियों का कोरोना टेस्ट के स्टेशन पर कैसी व्यवस्था है
जिला प्रशासन के दावों को लेकर सोमवार को ईटीवी भारत (Etv Bharat) की टीम ने रांची रेल मंडल के हटिया और रांची रेलवे स्टेशन (Hatia and Ranchi Railway Station) की पड़ताल की थी. उस दौरान यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट (Covid test) की पूरी व्यवस्था की गई है, काउंटर लगाए गए हैं, यात्रियों को प्लेटफार्म और स्टेशन से बाहर जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. लेकिन यह व्यवस्था उस वक्त धरी की धरी रह गई. जब यात्री बिना कोरोना जांच कराए ही स्टेशनों से बाहर निकल गए.
सोमवार की शाम भी कई ट्रेनें रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं. सिर्फ हटिया स्टेशन पर 4000 से अधिक यात्री पहुंचे. उन तमाम यात्रियों का कोरोना टेस्ट करने में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त कैंप का पसीना छूट गया और कई यात्री बिना टेस्ट कराए ही बाहर निकल गए.
नामकुम स्टेशन पर रोकने-टोकने वाला कोई नहीं
इसकी पड़ताल करने दूसरे दिन ईटीवी भारत की टीम ने नामकुम रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान किसी भी रेल यात्रियों का कोविड-19 का टेस्ट किया ही नहीं जा रहा. हमारी टीम ने मामले को लेकर यात्रियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस स्टेशन में कोरोना टेस्ट को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. यात्री ट्रेन से उतर रहे हैं और ऑटो में भर-भरकर अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं. ना तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन ही इस रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है.