झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नौवीं की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू, 4.22 परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम

नौवीं क्लास की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा दो पाली में होना तय किया गया है. पहली पाली 9: 45 से 1:00 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 से 5:15 तक चलेगी.

Ninth class annual examination begins in ranchi
एग्जाम सेंटर पहुंचे छात्र

By

Published : Jan 21, 2020, 10:55 AM IST

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अंतर्गत नौवीं क्लास की वार्षिक परीक्षा 21 से 22 जनवरी तक चलेगी. यह परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस परीक्षा में 4.22 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. राज्य भर में 142 एग्जाम सेंटर बनाया गया है. रांची में 35 हजार स्टूडेंट के लिए 87 सेंटर निर्धारित किए गए हैं. वहीं, परीक्षा संबंधित किसी भी सहायता के लिए मोबाइल नंबर प्रकाशित की गई है, जिसके जरिए संपर्क किया जा सकता है.

देखे पूरी खबर

ये भी पढ़ें-MP गीता कोड़ा को "चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019" से किया गया सम्मानित

नौवीं की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, परीक्षा दो पाली में निर्धारित की गई है. पहली पाली में हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी तो दूसरी पाली में साइंस और गणित की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा 9: 45 से 1:00 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 से 5:15 तक होगी. जैक ने सभी जिलों में पहले ही प्रश्न पत्र भेज दिए हैं वहीं, परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

छात्र भी परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनकी माने तो परीक्षा को लेकर उन्होंने पूरी तरह से जी तोड़ मेहनत की है क्योंकि एक एक नंबर परीक्षा में अहमियत रखती है इसी उद्देश्य से पूरी तैयारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details