- हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत
आज से राज्य में हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. इसके तहत कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों और पहला डोज ले चुके लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे.
- सहायक पुलिस करेंगे सीएम आवास का घेराव
सहायक पुलिस कर्मियों के सब्र का बांध टूट गया है. आज उन्होंने सीएम आवास घेरने का ऐलान किया है. आशंका है कि इनका प्रदर्शन उग्र हो सकता है. इसे लेकर पूरी तैयारी की गई है. आज 11 बजे 22 सौ पुलिसकर्मी सीएम आवास घेरने निकलेंगे.
- सिपाही नियुक्ति नियमावली पर सुनवाई
सिपाही नियुक्ति नियमावली में किए गए बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- राजभवन के सामने धरना
रांची के सिलगाई में बन रहे एकलव्य विद्यालय को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर राजभवन के सामने दिया जाएगा धरना. धरना में केंद्रीय सरना समिति समेत कई अन्य संगठन के लोग शामिल होंगे.
- दीपावली मेला का आयोजन