झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

1 नवंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - झारखंड की बड़ी खबर

हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत. सहायक पुलिस करेंगे सीएम आवास का घेराव. सिपाही नियुक्ति नियमावली पर सुनवाई. राजभवन के सामने धरना. उपचुनाव के लिए मतगणना. इन खबरों पर रहेंगी सबकी नजरें.

jharkhand news today
1 नवंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 2, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 9:18 AM IST

  • हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत

आज से राज्य में हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. इसके तहत कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों और पहला डोज ले चुके लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे.

1 नवंबर की बड़ी खबरें
  • सहायक पुलिस करेंगे सीएम आवास का घेराव

सहायक पुलिस कर्मियों के सब्र का बांध टूट गया है. आज उन्होंने सीएम आवास घेरने का ऐलान किया है. आशंका है कि इनका प्रदर्शन उग्र हो सकता है. इसे लेकर पूरी तैयारी की गई है. आज 11 बजे 22 सौ पुलिसकर्मी सीएम आवास घेरने निकलेंगे.

  • सिपाही नियुक्ति नियमावली पर सुनवाई

सिपाही नियुक्ति नियमावली में किए गए बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • राजभवन के सामने धरना

रांची के सिलगाई में बन रहे एकलव्य विद्यालय को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर राजभवन के सामने दिया जाएगा धरना. धरना में केंद्रीय सरना समिति समेत कई अन्य संगठन के लोग शामिल होंगे.

  • दीपावली मेला का आयोजन

हजारीबाग के मेरू स्थित बीएसएफ कैंप में दीपावली मेला लगेगा. जवानों के साथ-साथ आम लोग भी इस दीपावली मेला का आनंद ले सकते हैं.

  • उपचुनाव के लिए मतगणना

13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में 3 लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. इन सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.

  • हज-2022 के लिए आज से आवेदन

हज-2022 के लिए आज से आवेदन भर सकते हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को इसे लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है. 31 जनवरी तक इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

  • धनतेरस पर पूजा का विशेष योग

आज धनतेरस है. यह सुख-समृद्धि पाने का दिन है. आज के दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करने से पूरे साल घर में बरकत रहती है. इस बार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष योग बन रहा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस मनाई जाती है. आज भगवान धनवंतरी की पूजा करने का विशेष महत्व है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details