झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

11 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - corona infection

11 अप्रैल ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस से लेकर 14 अप्रैल, बाबा साहब आंबेडकर के जन्मदिन तक देश में 'टीका उत्सव' मनाया जाएगा. झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में कोरोना वैक्‍सीन लगेगी. झारखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा का आज आखिरी दिन है. बिहार बोर्ड ने 10 वीं परीक्षा के रिजल्ट के बाद आज से स्क्रूटनी का होगा आवेदन. रेलवे ने रांची-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज को घासको हटिया और देवीपुर में जनसभा होगी.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
11 अप्रैल की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 11, 2021, 6:40 AM IST

11 अप्रैल की बड़ी खबरें
  • आज से टीका उत्सव का आगाज

11 अप्रैल ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस से लेकर 14 अप्रैल, बाबा साहब आंबेडकर के जन्मदिन तक देश में 'टीका उत्सव' मनाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका निर्देश सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिया था.

  • आज से सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में लगेगी कोरोना वैक्‍सीन

झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में कोरोना वैक्‍सीन लगेगी. इस अभियान की शुरुआत आज से होगी. केंद्र सरकार कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के तहत इस अभियान की शुरुआत कर रही है.

  • सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा का आज आखिरी दिन

झारखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा का आज आखिरी दिन है. 9 अप्रैल से शुरू हुई थीं परिक्षाएं.

  • आज से बिहार बोर्ड में स्क्रूटनी का होगा आवेदन

बिहार बोर्ड ने 10 वीं परीक्षा के रिजल्ट के बाद आज से स्क्रूटनी का होगा आवेदन. बिहार बोर्ड ने 5 अप्रैल को जारी किया था परिक्षा परिणाम.

  • आज से चलेगी रांची-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट

रेलवे ने रांची-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 01124 रांची-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल रविवार को रांची से केवल एक ट्रिप चलेगी.

  • हेमंत सोरेन की घासको हटिया और देवीपुर में जनसभा

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज घासको हटिया और देवीपुर में जनसभा होगी. सीएम हेमंत सोरेन मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं.

  • झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ का आज महासम्मेलन

लोहरदगा में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ का आज महासम्मेलन होगा. जिले के सभी प्रखंडों में रहने वाले सभी गांव के प्रजापति परिवार में घर-घर प्रखंड के पदाधिकारी जाएंगे और प्रचार-प्रसार करेंगे

  • एलडीसी/यूडीसी पदों पर भर्ती परिक्षा स्थगित

केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान परिषद् ने आज से होने वाली एलडीसी/यूडीसी परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है. कोरोना संक्रमण को लेकर सभी उम्मीदवारों और एग्जामिनेशन स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

  • झारखंड के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. तेज हवाओं के चलने की संभावना भी जताई जा रही है.

  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2021 में आज तीसरा मैच शाम 7:30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details