ETV Bharat / city
07 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर
राहुल गांधी के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुनवाई, जनगणना में सरना धर्म कोड शामिल करने की मांग, झारखंड में जवाद चक्रवात का असर, मैट्रिक टर्म-1 की परीक्षा आज से शुरू, पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा, झारखंड-उत्तर प्रदेश रेल लाइन पर बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू. ऐसी 10 बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टुडे.
07 दिसंबर की बड़ी खबरें
By
Published : Dec 7, 2021, 7:23 AM IST
| Updated : Dec 7, 2021, 8:42 AM IST
- राहुल गांधी ने रांची के मोरहाबादी मैदान में एक सभा के दौरान पीएम मोदी पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. इस मामले के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
- जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल कराने की मांग को लेकर आंदोलन जारी. आदिवासी सेंगेल अभियान, धर्मगुरु बंधन तिग्गा और डा. करमा उरांव के नेतृत्व में सरना धर्म कोड की मान्यता के लिए दिल्ली चलो का नारा दिया गया है. आज दिल्ली में किया जाएगा धरना प्रदर्शन.
- झारखंड में चक्रवात जवाद का असर शनिवार से ही दिख रहा है. इससे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. आज दक्षिणी जिलों में तेज बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आसार हैं. जिसके कारण कनकनी ठंड बढ़ने की संभावना है.
- झारखंड में मैट्रिक टर्म-1 की परीक्षा आज से होगी शुरू. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो टर्म में होगी. पहले टर्म की तैयारी को लेकर सभी प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. पूरी तैयारी में जुटा जैक.
- पीएम मोदी आज गोरखपुर को देंगे 9600 करोड़ से अधिक की सौगात. एम्स का भी करेंगे उद्घाटन. विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों पर साधेंगे निशाना.
- झारखंड से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली रेल लाइन पर जल्द ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी. धनबाद रेल मंडल के अधीन रेल मार्ग का दोहरीकरण पूरा कर लिया गया है. आज रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल नए रेलखंड के निरीक्षण के साथ स्पीड ट्रायल करेंगे. इस मौके पर धनबाद के डीआरएम आशीष बंसल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
- पटना के मिलर स्कूल में राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू. मेले में देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों के उद्यमियों के लगभग दो सौ स्टॉल लगाए जाएंगे.
- केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी. सरकार की ओर से बुलावा न आने से निराश संयुक्त किसान मोर्चा आज बैठक करी आगे की रणनीति करेंगे तय.
- दिल्ली बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने की मांग वाली याचिका पर आज होगी हाई कोर्ट में सुनवाई. सुनाए जा सकते हैं अहम फैसले.
- ओमिक्रॉन की दशहत के बीच दिल्ली में आज WHO की बैठक. बूस्टर डोज पर होगी चर्चा. बैठक में कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर सबूतों और इसके लिए सिफारिशों पर भी चर्चा की जाएगी.
Last Updated : Dec 7, 2021, 8:42 AM IST