झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

31 अक्टूबर की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी सबकी नजर - NEWS TODAY OF JHARKHAND

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच रविवार शाम को खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, झारखंड विधानसभा में छात्र संसद का अंतिम दिन, पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार, पढ़ें आज की बड़ी खबर

NEWS TODAY OF JHARKHAND
31 अक्टूबर की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 31, 2021, 7:44 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 9:04 AM IST

  • टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारने के बाद आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होगा. अफगानिस्तान और इन दोनों ही टीम को हराकर पाकिस्तान अभी ग्रुप में शीर्ष पर है. भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला 'करो या मरो' का होगा, मैच में जीत के बाद ही अगले चरण की राह आसान होगी. दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जो टीम हारेगी उसका टूर्नामेंट में आगे का सफर तकरीबन खत्म हो जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा.

  • झारखंड विधानसभा में छात्र संसद का अंतिम दिन

झारखंड विधानसभा में पहली बार छात्र संसद का आयोजन हो रहा है. 30 अक्टूबर से शुरू हुए छात्र संसद का आज (31 अक्टूबर) अंतिम दिन है. नाटकीय अंदाज में चलने वाले इस छात्र संसद में वो सारी कार्यवाही होगी जो विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिलती है.

देखें वीडियो
  • पुरस्कार सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

रांची के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में आज (31 अक्टूबर) पुरस्कार समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. सीएम हेमंत सोरेन के भी उपस्थित होने की संभावना है. फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के बाद पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

  • पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

चतरा में आयोजित क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन होगा. समारोह में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज बोकारो में

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज बोकारो में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. सम्मेलन में संगठन के अंदर के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

  • G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में आज आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में भाग लेंगे. इस सत्र के दौरान पीएम जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के मुद्दे पर बात करेंगे.

  • आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

आज (31 अक्टूबर) भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है. हर साल इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के प्रयासों की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है.

  • राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में गृह मंत्री होंगे शामिल

भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा. समारोह में गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल

  • इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है. 31 अक्टूबर, 1984 की सुबह अंगरक्षकों ने गोली मारकर इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी.

  • कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार

कन्नड़ फिल्मों के बड़े अभिनेता पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 46 वर्ष के थे. पुनीत राजकुमार दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे थे. राजकुमार की तरह ही परिवार ने पुनीत की आंखें भी दान की हैं.

Last Updated : Oct 31, 2021, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details