- टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारने के बाद आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होगा. अफगानिस्तान और इन दोनों ही टीम को हराकर पाकिस्तान अभी ग्रुप में शीर्ष पर है. भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला 'करो या मरो' का होगा, मैच में जीत के बाद ही अगले चरण की राह आसान होगी. दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जो टीम हारेगी उसका टूर्नामेंट में आगे का सफर तकरीबन खत्म हो जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा.
- झारखंड विधानसभा में छात्र संसद का अंतिम दिन
झारखंड विधानसभा में पहली बार छात्र संसद का आयोजन हो रहा है. 30 अक्टूबर से शुरू हुए छात्र संसद का आज (31 अक्टूबर) अंतिम दिन है. नाटकीय अंदाज में चलने वाले इस छात्र संसद में वो सारी कार्यवाही होगी जो विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिलती है.
- पुरस्कार सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
रांची के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में आज (31 अक्टूबर) पुरस्कार समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. सीएम हेमंत सोरेन के भी उपस्थित होने की संभावना है. फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के बाद पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
- पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
चतरा में आयोजित क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन होगा. समारोह में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज बोकारो में
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज बोकारो में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. सम्मेलन में संगठन के अंदर के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी