- DGP करेंगे नक्सल कांडों की समीक्षा
आज (27 अक्टूबर) डीजीपी नीरज सिन्हा अपराध और नक्सल कांडों की समीक्षा करेंगे. झारखंड के सभी जिलों में लंबित कांड, वारंट समेत विधि व्यवस्था से जुड़े दूसरे पहलुओं की समीक्षा भी डीजीपी करेंगे.
- सब्जी मार्केट का सीएम करेंगे उद्घाटन
रांची में आज ( 27 अक्टूबर) नगर निगम के सब्जी मार्केट का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. सड़क किनारे बेच रहे सब्जी और फल विक्रेताओं को मिलेगा स्थाई दुकान
- सेवानिवृत्ति की मांग को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई
सेवानिवृत्ति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. डॉ एसएन पाठक की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे बाबूलाल मरांडी
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पलामू में कार्यकर्ताओं के साथ आज बैठक करेंगे.
- सीबीआई टीम पहुंचेगी पलामू
बकोरिया मुठभेड़ मामले की जांच को लेकर आज सीबीआई की टीम पलामू पहुंचेगी, आठ जून 2015 को मुठभेड़ में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
- राजभवन में पुस्तक का विमोचन
राज्यपाल रमेश बैस आज एसकेएमयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बशीर अहमद खान, एसपीपीयू पुणे के प्रोफेसर सोनिका सुमन द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन करेंगे. राज्यपाल दोपहर एक बजे पुस्तक का विमोचन करेंगे.
- रांची के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल
राजधानी रांची के कई इलाकों में आज एक घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बांध गाड़ी, लालपुर, एसटीआई फीडर इलाके में दोपहर 12 से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी.
- रांची क्लब में रंगोली प्रतियोगिता
दीपावली के अवसर पर प्रेरणा सेवा समिति की तरफ से आज रांची क्लब में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. दोपहर 2.30 बजे प्रतियोगिता शुरू होगी.
- गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में आएगा फैसला
राजधानी पटना के गांधी मैदान में 2013 में हुए बम धमाके के मामले में एनआईए कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. कोर्ट में सभी दस आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी हो चुकी है.
- तारापुर में लालू प्रसाद यादव करेंगे जनसभा
लालू प्रसाद यादव यादव आज लंबे समय के बाद चुनावी मंच से गरजेंगे. वे मुंगेर के तारापुर में आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार साह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.