झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

22 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

आज अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, महंत नरेंद्र गिरि को दी जाएगी भूमि समाधि, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत, शिक्षक नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें

NEWS TODAY OF JHARKHAND
22 सितंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 22, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:31 AM IST

  • आज अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 सितंबर) अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना होंगे. जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

  • महंत नरेंद्र गिरि को दी जाएगी भूमि समाधि

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत के बाद आज भूमि समाधि दी जाएगी. यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

देखें वीडियो
  • सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत

सीएम हेमंत सोरेन आज (22 सितंबर) दुमका से सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत राज्य के 57 लाख लोगों को मात्र 10 रुपये में धोती-साड़ी और लुंगी दी जाएगी.

  • शिक्षक नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

शिक्षक नियुक्ति मामले में आज (22 सितंबर) झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस डॉक्टर एसएन पाठक की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है

  • सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से दिलाने के लिए रांची के विभिन्न प्रखंडों में आज (22 सिंतबर) से प्रत्येक बुधवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

  • ट्रक मालिक आज से करेंगे चक्का जाम

जमशेदपुर में टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के खिलाफ ट्रक मालिक आज (22 सिंतबर) से चक्का जाम करेंगे. ट्रक मालिक खदान से गुवा रेलवे साइडिग तक लौह अयस्क ढुलाई भाड़ा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

  • आज भी खराब रहेगा मौसम

झारखंड का मौसम आज (22 सिंतबर) भी खराब रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका जाहिर है.

  • बिहार में कैबिनेट बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (22 सिंतबर) कैबिनेट की बैठक करेंगे. सीएम सचिवालय संवाद में 4:30 बजे से यह बैठक होगी. बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती हैं.

  • कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे लालू प्रसाद

आरजेडी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन (22 सिंतबर) आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लालू प्रसाद वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details