रांची: राजधानी के सुखदेवनगर इलाके में एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि सुखदेव नगर इलाके में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग से पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया है. दर्ज एफआईआर के अनुसार, दुर्गा पूजा की नवमी के दिन आरोपी युवक नाबालिग लड़की को मेला घुमाने ले गया था. मेले से घुमाकर देर रात लौटने के दौरान आरोपी ने सुखदेवनगर के सरोवरनगर इलाके के पास एक पुल के नीचे लड़की से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.