रांची: पर्व का मौसम आते ही जगह-जगह प्रशासन और सरकार की तरफ से साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. इसी को लेकर महापर्व छठ के मद्देनजर बड़ा तालाब की भी सफाई नगर निगम कर रही है.
जलकुंभी से जाम
बड़ा तालाब में पनपे जलकुंभी की सफाई कर रही नगर निगम की लापरवाही देखने को मिल रही है. नगर निगम ने बड़ा तालाब के जलकुंभी को निकालकर सड़क पर फेंक दिया है. इसकी वजह से आधा सड़क फेंके हुए जलकुंभी से भर गया है. सड़क पर जाम की समस्या भी होने लगी है.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग का लेखा प्रबंधक महिला सहकर्मी के साथ करता था अश्लील हरकत, गिरफ्तार
राहगीर परेशान
इस रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्र बताते हैं कि पिछले कई दिनों से जलकुंभी से बदबू भी आ रही है. स्कूल जाने के दौरान काफी दिक्कतें होती हैं. राहगीरों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से सफाई के नाम पर यह जलकुंभी यू ही सड़क पर पड़ा हुआ है और इस कारण से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर बताते हैं कि रात को सड़क पर पड़ी जलकुंभी के कारण कई बार दुर्घटना होते-होते लोग बचे हैं.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक! 3 साल की भतीजी के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म
क्या कहा निगम अधिकारी ने
बड़ा तालाब में सफाई कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 2 दिनों से नगर निगम की तरफ से कोई भी ट्रैक्टर वाला आकर इस जलकुंभी को उठाने नहीं आया. इस वजह से इस तरह सड़क पर जलकुंभी फैल गया है. पूरे मामले पर नगर निगम के अधिकारी से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि जलकुंभी में जमे पानी को सूखने के लिए सड़क पर रखा गया है.