गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात नक्सली श्याम मुर्मू उर्फ श्याम मांझी उर्फ श्याम मरांडी को गिरफ्तार किया है. श्याम को खुखरा थाना इलाके के पंडरियाटांड़ से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी एसपी अमित रेणु ने दी. बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली श्याम पंडरियाटांड़ में है. इस जानकारी के बाद सीआरपीएफ 154 बटालियन के साथ एक टीम का गठन किया गया. शनिवार को टीम सुंदर मुर्मू नाम के व्यक्ति के घर पहुंची तो एक व्यक्ति भागने लगा. भाग रहे व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया तो उसने अपना नाम श्याम मुर्मू बताया. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह भाकपा माओवादी का सदस्य है.
हार्डकोर नक्सली श्याम मुर्मू गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल
गिरिडीह की पुलिस ने कुख्यात नक्सली श्याम मुर्मू को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली 9 कांडों का अभियुक्त है और अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पुलिस गिरफ्त में नक्सली
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव: सोशल मीडिया के साथ-साथ जनसंपर्क अभियान पर जोर, कांग्रेस की रणनीति तैयार
इन घटनाओं में था शामिल
- वर्ष 2017: बदरो सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी शमशेर जंगी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या. खुखरा थाना कांड संख्या - 09/17
- मेरमगोड़ा में अजय महतो और नुनुचंद महतो के नेतृत्व में सड़कों पर बारूदी सुरंग लगाकर विस्फोट कर पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की बैठक में शामिल ( खुखरा थाना कांड संख्या 13/17
- पारसनाथ पहाड़ी के चंद्र प्रभु मंदिर के नीचे जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल ( मधुबन थाना कांड संख्या 12/17)
- वर्ष 2018 :नुनुचंद के साथ मिलकर मुखिया गिरजा शंकर के बेटे ओमप्रकाश महतो की पिटाई और बोलेरो वाहन को जलाने ( खुखरा थाना कांड संख्या 25/18)
- चिरकी-पलमा सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाने ( पीरटांड़ थाना कांड संख्या 11/18)
- अपने साथी किशुन किस्कू, बैजून किस्कू और दुर्गा टुडू के साथ मिलकर सदाकत अंसारी की हत्या ( पीरटांड़ थाना कांड संख्या 32/18)
- साथियों के साथ मिलकर डब्बे में विस्फोटक छिपाकर रखना ( पीरटांड़ थाना कांड संख्या 42/18)
- बिरनागारा जंगल में बंकर के अंदर गोली और साहित्य छिपाकर रखना ( मधुबन थाना कांड संख्या 04/19)
- नेमोरी में पुलिया के नीचे केन बम लगाना ( मनियाडीह, धनबाद थाना कांड संख्या 16/19)
छापेमारी दल
इस अभियान में सीआरपीएफ 154 बटालियन एफ कंपनी के सहायक कमांटेंड अमर सिंह, खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव, हरलाडीह ओपी प्रभारी दशरथ जामुदा, पुअनि नितिन कुमार झा के अलावा सीआरपीएफ और सैट के जवान. प्रेसवार्ता में डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह और इंस्पेक्टर दिनेश सिंह भी मौजूद थे.