झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रधान न्याययुक्त से की मुलाकात, जज बनने की दी बधाई - navneet kumar appointed high court judge

रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार के हाई कोर्ट का जज बनने पर रांची जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बधाई दी है. नवनीत कुमार ने भी बार चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं.

Navneet Kumar was congratulated by the members of the Bar Association
न्याययुक्त नवनीत कुमार को बार एसोसिएशन ने दी बधाई

By

Published : Oct 8, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 10:09 AM IST

रांची: सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार झारखंड हाईकोर्ट के जज बनाए गए हैं. इसको लेकर रांची जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने उन्हें बुके देकर बधाई दी है. वहीं नवनीत कुमार ने भी बार चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट को आज मिलेंगे चार नए जज, चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन दिलाएंगे शपथ

चुनावी घोषणा को पूरा करूंगा
नवनीत कुमार से मुलाकात के बाद जिला बार एसोसिएशन चुनाव जीत कर महासचिव बने संजय कुमार विद्रोही ने सभी वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त जो घोषणा की गई थी उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

देखें वीडियो

नवनीत कुमार से मिला आश्वासन

संजय कुमार विद्रोही ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग की जमीन जो अधिवक्ताओं को मिलने वाली थी उसकी फाइल आगे बढ़ाने का आग्रह नवनीत कुमार से किया है. उन्होंने कहा कि जब नवनीत कुमार सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त थे तब भी उन्होंने अधिवक्ताओं को लेकर सोचने का काम किया है और अब जब वे हाई कोर्ट के न्यायाधीश की शपथ लेने वाले हैं तो निश्चित तौर पर वे अधिवक्ताओं की मांग पूरी करेंगे.

कौन हैं नवनीत कुमार
बता दें कि प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार साल 2016 से रांची सिविल कोर्ट में सेवा दे रहे हैं. इससे पहले झालसा और राज्यपाल के ओडीसी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इनके कार्यकाल में लोक अदालत और मध्यस्थता के जरिए लंबित मामलों का निपटारा करने का बड़ा रिकॉर्ड है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details