रांची: प्रसिद्ध उद्योगपति और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. राजधानी के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान जिंदल ने सोरेन को शुभकामनाएं दी.
सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करते नवीन जिंदल नवीन जिंदल ने की सीएम से मुलाकात
बता दें कि राजधानी से सटे पतरातू इलाके में जिंदल का इस्पात का कारखाना स्थापित किया गया था. मुख्यमंत्री से नेपाल के प्रसिद्ध शिक्षाविद टीपी पंथ और जापान की यूकी कोहाटा ने भी शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर पंथ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पुस्तक भी भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दी.
हेमंत सोरेन से मिलते कई लोग ये भी पढ़ें-RJD का अभिनंदन समारोह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता को किया गया सम्मानित
29 दिसंबर को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
इनके अलावा गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संत अन्ना रांची के मदार जनरल लिंडा मैरी वान, सिस्टर सोसन बाड़ा, सिस्टर शिवानी एक्का, स्टीफन हांसदा समेत अन्य शामिल हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को राज्य के 11 वें सीएम के रूप में शपथ ली है. उसके बाद से कांके रोड स्थित उनके आवास पर मिलने वालों का तांता लगातार बना हुआ है. नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से जिस घर में सोरेन रहते थे उसे ही फिलहाल मुख्यमंत्री आवास का रूप दिया गया है.