रांचीः ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan's son Aryan Khan) का बचाव करते हुए कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी (National President of Congress's Minority Department Imran Pratapgarhi) ने नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े पर ही कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि शाहरुख खान के बेटे को फंसाया जा रहा है.
आर्यन के साथ हो रही नाइंसाफी, NCB के जोनल डायरेक्टर के काम की हो जांच- इमरान प्रतापगढ़ी - ईटीवी भारत
क्रूज ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान के समर्थन में कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग उतर आया है. रांची में विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आर्यन खान को फंसाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- आर्यन की रिहाई के लिए मांगी गई दुआ, BJP नेता बोले- आज जमानत की प्रार्थना
नशा का नहीं बल्कि फिरौती का मामला है- इमरान प्रतापगढ़ी
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब अली ने खुलासा किया है और जो तस्वीर सामने आई हैं. उसके बाद जरूरी है कि NCB अपनी साख बचाने के लिए सामने आए और NCB के जोनल डाइरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू करे.
बीजेपी ने इमरान के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के बयान को बीजेपी विधायक सीपी सिंह (BJP MLA CP Singh) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने ईटीवी भारत (Etv Bharat) को फोन पर कहा कि देश में एक समुदाय विशेष की निष्ठा देश के प्रति नहीं बल्कि अपने समुदाय के प्रति है. उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस पार्टी की नीति शुरू से तुष्टिकरण की रही है, ऐसे में जनता सब समझ रही है.