रांचीः आज महिलाएं हर क्षेत्र में नए आयाम लिख रही हैं. राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं. बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो रही हैं. इसी कड़ी में एक और नाम सामने आया है वो है नमिता सिंह. नमिता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी(DSPMU) की रजिस्ट्रार के पद पर आसीन हुई हैं. वो राज्य की पहली महिला रजिस्ट्रार बनी हैं.
ये भी पढ़ेंःछात्रों ने RU प्रशासनिक भवन की गेट पर जड़ा ताला, जानिए क्या है मांग
झारखंड की पहली महिला रजिस्ट्रार
राजधानी रांची स्थित डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार के रूप में नमिता सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. नमिता सिंह झारखंड की पहली महिला रजिस्ट्रार बनी हैं. इससे पहले राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर महिला पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी.
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय(DSPMU) में नमिता सिंह रजिस्ट्रार के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है. राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में अब तक महिला रजिस्ट्रार नहीं बनी थी. लेकिन नमिता सिंह रजिस्ट्रार के पद पर पदभार ग्रहण करते ही यह रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार नमिता सिंह राज्य की पहली महिला रजिस्ट्रार बन गई.
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की नई रजिस्ट्रार नमिता सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका वो निर्वहन अच्छी तरह से करेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण जल्द हो और अपने विश्वविद्यालय को एक ऊंचे पायदान पर खड़ा करना होग. बताते चलें कि नमिता सिंह से पहले डीएसपीएमयू(DSPMU) के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी थे. शनिवार को अजय कुमार चौधरी ने अपना पदभार नमिता सिंह को सौंपा.
शुभकामनाओं का लागा तांतारांची विश्वविद्यालय के शिक्षक और पदाधिकारियों के साथ साथ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षकों, पदाधिकारियों और विद्यार्थियों ने भी डॉ नमिता सिंह को शुभकामनाएं दी हैं. डीएसपीएमयू में ही नमिता सिंह डीएसडब्ल्यू के पद पर कार्यरत थीं. झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से नमिता सिंह की नियुक्ति रजिस्ट्रार के पद पर की गई है.