रांची:आस्था के महापर्व छठ में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला. छठ पूजा में पूजा करने आई छठ व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं बल्कि मुसलमान समाज के लोगों ने भी आस्था दिखाई. राजधानी के बड़ा तालाब सहित विभिन्न छठ घाटों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपनी आस्था दिखाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया.
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देते हुए छठ घाट पर अर्घ्य देने पहुंची नुसरत प्रवीण ने बताया कि यह पर्व जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर है और इसके प्रति श्रद्धा मुसलमान समाज के भी कई परिवारों में देखी जाती है. इसलिए वे लोग पूरे परिवार के साथ हर वर्ष छठ पूजा में अर्घ्य देने के लिए घाट पर पहुंचते हैं.