झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जानिए आखिर कौन है वो शख्स, जिसे विराट कोहली समझ लोग लेने लगे सेल्फी ! - कैप्टन विराट कोहली का हमशक्ल

जेएससीए स्टेडियम में आयोजित तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली के हमशक्ल के साथ लोग सेल्फी लेते नजर आए. बिहारशरीफ के रहने वाले मुशर्रफ आजम की शक्ल कोहली सी मिलती है. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत की.

विराट कोहली के हमशक्ल

By

Published : Oct 21, 2019, 3:26 PM IST

रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में आयोजित तीसरे टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. इस मैच के तीसरे दिन हजारों लोग मैच देखने पहुंचे, तो वहीं विराट से मिलने की ख्वाहिश लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के हमशक्ल बिहारशरीफ के मुशर्रफ आजम भी जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. इनकी कोहली से मिलती जुलती शक्ल को देखकर लोग उसके साथ सेल्फी लेते नजर.

देखें पूरी खबर

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली अपने खेल के साथ-साथ अपने लुक्स के चलते भी कई दिलों पर राज करते हैं. वैसे तो विराट के हमशक्ल समय-समय पर मीडिया में आते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको विराट कोहली के बिल्कुल ही कॉपी से मिलवाते हैं. यह है बिहारशरीफ के रहने वाले मुशर्रफ आजम. मुशर्रफ जहां से गुजरते हैं लोग उन्हें विराट कोहली ही समझ बैठेते हैं और उनसे मिलने की होड़ मच जाती है, लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं.

दरअसल, मुशर्रफ भी बचपन से क्रिकेट के शौकीन हैं और उनकी कद-काठी विराट कोहली से बहुत हद तक मिलती है. अपने टीम की कप्तानी भी इस विराट ने की है. जहां भी यह मैच खेलने जाते हैं लोग उन्हें विराट कोहली समझकर ऑटोग्राफ या सेल्फी लेने लगते हैं. यही नहीं कोलकाता में आयोजित आईपीएल मैच के दौरान तो मुशर्रफ को वहां के लोग रियल में विराट कोहली समझ बैठे थे. जिसके कारण मैच देख कर बाहर निकलने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. लोग मुशर्रफ को देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारो में AAP ने किया सम्मेलन का आयोजन, कहा-झारखंड को है हमारी जरूरत

वहीं, मुशर्रफ ने बताया कि उन्हें भी विराट से मिलने की तमन्ना है. वो एक बार जरूर मिले और इसी इच्छा को लेकर मुशर्रफ बिहारशरीफ से जेएससीए स्टेडियम पहुंचे हैं. लोगों का कहना है मुशर्रफ कॉपी ऑफ विराट कोहली है. विराट के हमशक्ल होने के कारण सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details