रांचीः बेड़ो में डायन-बिसाही के नाम पर बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - रांची के बेड़ो में हत्या
09:03 October 16
रांचीः बेड़ो में डायन-बिसाही के नाम पर बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बेड़ो, रांचीः जिले के केनाभिट्ठा गांव में गुरूवार की रात डायन बिसाही का मामला देखने को मिला. डायन-बिसाही के नाम पर एक बुजुर्ग की हत्या तेज धार हथियार से कर दी गई.
मृतक की पहचान बरगी मुंडा 50 साल केनाभिठ्ठा गांव के निवासी के रूप में की गई है. घर से निकाल कर गांव की सड़क पर तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही बेड़ो पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि राजधानी के ग्रामीण इलाकों में इस तरह के वारदात लगातार हो रहे हैं. एक महीने में डायन-बिसाही से जुड़ी यह दूसरी वारदात है. इससे पहले भी डायन-बिसाही के एक मामले में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी