रांची: मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 11 सितंबर को निर्धारित की है. निगम के सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गयी है. इसमें शहर के 53 वार्ड में चल रही साफ-सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन और अन्य मामलों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही नगर निगम के कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत इंजीनियर अनिल कुमार को कार्य विस्तार देने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा.
22 को रांची नगर निगम परिषद की बैठक
बैठक में मेयर ने कहा कि वार्ड पार्षदों के आग्रह पर कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत इंजीनियर के सेवा विस्तार के प्रस्ताव को लाए जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद 22 सितंबर को रांची नगर निगम परिषद की बैठक बुलाई जाए.
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल की वजह से स्टैंडिंग कमेटी की बैठक पिछले कई महीनों से नहीं हो पाई है. ऐसे में स्टैंडिंग कमिटी के होने वाली बैठक में निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं और उसमें आ रही समस्याओं के निदान को लेकर चर्चा की जाएगी.