रांची: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड का एक जवान भी लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं. जवान का नाम गणेश हांसदा है. वह बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत स्थित कषाफलिया गांव का रहनेवाला था. जवान की शहादत से उसके गांव में मातम पसरा है.
शहीद गणेश हांसदा के गांव पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो, अपने वेतन से देंगे 1 लाख की सहायता राशि
जवान की शहादत के बाद बहरोगोड़ा विधायक समीर महंती और सांसद विद्युत वरण महतो जवान के घर पहुंचकर परिवारवालों को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही सांसद विद्युत वरण महतो ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद के परिवार को अपने वेतन से 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
बहरागोड़ा का शहीद गणेश हांसदा
जवान की शहादत के बाद बहरोगोड़ा विधायक समीर महंती और सांसद विद्युत वरण महतो जवान के गांव पहुंचकर परिवार वालों को ढांढस बंधवाया. सभी ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी उनके साथ खड़े रहेंगे. सांसद विद्युत वरण महतो ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद के परिवार को अपने वेतन से 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.