झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेल मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ, जल्द शुरू होगी रांची जमशेदपुर शटल ट्रेन - Ranchi news

सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान जमशेदपुर रांची के बीच शटल ट्रेन चलाने की मांग की. इस मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है.

MP Sanjay Seth met Railway Minister
रेल मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ

By

Published : Oct 18, 2022, 10:29 PM IST

रांचीःजमशेदपुर और रांची के बीच शीघ्र शटल ट्रेन चलेगी. इसको लेकर रांची सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान सांसद ने रांची लोकसभा क्षेत्र को रेलवे मंत्रालय द्वारा दिए गए सौगातों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रांची रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह पत्र सौंपा है.

यह भी पढ़ेंःरांची को 1600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी, 12 जुलाई को करेंगे घोषणा

आग्रह पत्र के माध्यम से कहा है कि टाटीसिल्वे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, चुटिया में पावर हाउस से कृष्णापुरी को जाम मुक्त बनाने को लेकर रेलवे फाटक के पास फ्लाई ओवर या अंडरपास निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. रांची-लोहरदगा ट्रेन को मुरी सिल्ली तक विस्तार करने की भी मांग किया है.

संजय सेठ ने रेल मंत्री को सिल्ली के पास ईलू बाइपास लाइन को लेकर 125 करोड़ रुपए आवंटित करने का भी आग्रह किया है. मुलाकात के दौरान सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि इसके निर्माण से जमशेदपुर की दूरी कम हो जाएगी. इस रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है तो रेल यात्रियों का कम से कम एक से डेढ़ घंटे समय की बचत होगी. इसका लाभ रेलवे को भी होगा. सांसद ने लोधमा बाइपास रेल लाइन के निर्माण कराने का भी आग्रह किया, ताकि रांची लोकसभा क्षेत्र में विकास को गति दी जा सके. उन्होंने रेल मंत्री से रांची से इंदौर तक सीधी रेल सेवा बहाल करने का भी आग्रह किया है. रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि मंत्री ने हर विषय को गंभीरता से सुना और सकारात्मक पहल करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details