रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे जैप और होमगार्ड के अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार चुनाव से पूर्व पहले साल 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. बेरोजगारों को 7 हजार भत्ता देने का ऐलान किया था, राज्य में खाली पड़े पद भरने का आश्वासन दिया था. लेकिन राज्य सरकार अपने वादे पूरा करने में असफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार की मांग के लिए धरना प्रदर्शन यहां तक की लाठी भी खानी पड़ रही है. जो की दुर्भाग्यपूर्ण है, भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि राज्य सरकार इनकी मांगों को सहानुभुति पूर्वक सुनने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि भाजपा इन अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है.