रांची: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोलने और श्रावणी मेले को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. निशिकांत दुबे ने बाबा मंदिर देवघर के संदर्भ में झारखंड हाई कोर्ट के तीन जुलाई को जारी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा मंदिर खोलने और श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सांसद ने केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय, झारखंड के मुख्य सचिव, देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमेटी को प्रतिवादी बनाया है.