नई दिल्लीः झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि कृषि कानून वापसी बिल दोनों सदनों में पारित हो गया लेकिन केंद्र सरकार ने बिना चर्चा के इसको पारित करा दिया. इसको पर चर्चा होनी चाहिए थी. केंद्र सरकार को इस बिल पर चर्चा जरूर कराना चाहिए था. विपक्ष अपनी बात रखना चाहता है.
ये भी पढ़ेंःसंसद शीतकालीन सत्र : कृषि कानूनों के निरस्त होने का रास्ता साफ, दोनों सदनों से विधेयक पारित, कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा- केंद्र सरकार नहीं चाहती सदन चलाना - राज्यसभा सांसद धीरज साहू
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कृषि कानून वापसी बिल दोनों सदनों में पारित हो गया. हालांकि कांग्रेस की मांग थी कि बिल पारित करने से पहले इस पर चर्चा हो. राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि विपक्ष हर तरफ से सहयोग को तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार का रवैया सहयोगात्मक नहीं है.
राज्यसभा सांसद धीरज साहू का बयान
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि महंगाई, सीमा पर चीन की आक्रमकता, एमएसपी पर कानूनी गारंटी, लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी, पेगासस विवाद इत्यादि पर संसद के शीतकालीन सत्र में हम लोग चर्चा चाहते हैं. केंद्र सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए. विपक्ष सहयोग करने को तैयार है. केंद्र सरकार को विपक्ष के साथ तालमेल बैठाना चाहिए.