झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सांसद दीपक प्रकाश ने पार्टी के मोर्चा अध्यक्षों की ली बैठक, कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए दी बधाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने पार्टी के विविध मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए उनकी ओर से किए गए कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने मोर्चा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से निर्धारित सेवा कार्यक्रमों को कड़ी मेहनत और परिश्रम से गरीबों, जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई.

State President Deepak Prakash held a meeting in ranchi
मोर्चा संगठन को मजबूत करने में जुटी भाजपा

By

Published : Jun 5, 2021, 10:02 PM IST

रांची: संगठन की मजबूती और कोरोनाकाल में पार्टी के मोर्चा संगठनों की ओर से किये गए कार्यों की समीक्षा को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए उनकी ओर से किए गए कार्यों की जानकारी ली. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मोर्चा पार्टी की सशक्त इकाई है, जिसके जिम्मे समाज के विभिन्न वर्गों में पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को पहुंचाने की जिम्मेदारी है.


ये भी पढ़ें-रघुवर दास से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में फैसला सुरक्षित, पीसी एक्ट जोड़ने पर 7 जून को निर्णय सुनाएंगे जज

उन्होंने मोर्चा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से निर्धारित सेवा कार्यक्रमों को कड़ी मेहनत और परिश्रम से गरीबों, जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि सेवा दिवस के अवसर पर 5 हजार से अधिक गांव में जो सेवा कार्यक्रम जिसके तहत मास्क, सैनिटाइजर, सूखा अनाज, भोजन पैकेट का वितरण, कोरोना मरीजों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कराई है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजित किये. उन्होंने महिला मोर्चा की बहनों को बड़ी संख्या में रक्तदान में भागीदारी के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी.

सेवा ही संगठन कार्य में मोर्चा की भूमिका सराहनीय
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न मोर्चो को बूथ स्तर तक संगठन की दृष्टि से मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने में मोर्चा कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी है. सेवा ही संगठन कार्य मे मोर्चा की भूमिका सराहनीय है. उन्होंने मोर्चा अध्यक्षों से शेष बचे संगठनात्मक रचना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details