रांची में लंबित हैं सर्वाधिक वारंट और केस, स्पीडी ट्रायल में पुलिस बेहतर
रांची में सबसे ज्यादा केस अनुसंधान के लिए लंबित हैं. जबकि राजधानी में ही सबसे ज्यादा वारंट भी पेंडिंग हैं. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक पूरे झारखंड में एक जनवरी 2021 को 49498 केस लंबित थे. वहीं 31 अगस्त तक 47117 कांड अनुसंधान के लिए लंबित है. सिर्फ 10823 केस अनुसंधान के लिए रांची में ही लंबित हैं.
रांची में लंबित हैं सर्वाधिक वारंट
By
Published : Oct 5, 2021, 10:12 PM IST
रांची:झारखंड की राजधानी रांची में सबसे ज्यादा केस अनुसंधान के लिए लंबित हैं. जबकि राजधानी में ही सबसे ज्यादा वारंट भी पेंडिंग हैं. पुलिस मुख्यालय ने झारखंड में अगस्त तक के अनुसंधान और लंबित वारंट का डाटा तैयार किया है.
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक पूरे झारखंड में एक जनवरी 2021 को 49498 केस लंबित थे. वहीं 31 अगस्त तक 47117 कांड अनुसंधान के लिए लंबित है. सिर्फ 10823 केस अनुसंधान के लिए तो राजधानी में ही लंबित हैं. रांची में जनवरी में 11189 केस रांची में लंबित थे. इस दौरान 5064 नए कांड दर्ज हुए. वहीं पुलिस ने 5430 कांडों का अनुसंधान पूरा किया. इसके बाद अब तक कुल 10823 केस लंबित हैं. राज्य पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक राज्यभर में 40366 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं पुलिस ने 42747 केस का अनुसंधान भी पूरा किया है. जिसके बाद लंबित कांडों की संख्या 47117 है.
लंबित वारंट में सर्वाधिक रांची के
राज्य पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर में कुल 25902 केस लंबित है. वहीं रांची में सर्वाधिक 15448 वारंट लंबित हैं. जानकारी के मुताबिक जनवरी में 16480 वारंट लंबित थे. लेकिन पुलिस ने आठ महीनों में नए 208 वारंट पाए और 1240 का डिस्पोजल किया. जिसके बाद लंबित वारंट अब 15448 हैं.
हालांकि सबसे राहत की बात यह है कि राज्य पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक स्पीडी ट्रायल को लेकर पुलिस का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है. साल 2021 में 135 कांडों का स्पीडी ट्रायल पुलिस ने कराया. जिसमें 118 कांड में 300 आरोपियों को सजा दिलायी गई. 2020 में पुलिस ने 406 कांडों का स्पीडी ट्रायल कराया था. जिसमें महज 296 केस में 378 आरोपियों को सजा दिलायी गई थी. 2019 में पुलिस ने 765 कांड का स्पीडी ट्रायल करवाकर 501 कांडों के 900 आरोपियों को सजा दिलायी थी.
मादक द्रव्य की तस्करी के मामले में भी पुलिस ने किया बेहतर काम
वहीं मादक द्रव्य की तस्करी के मामले में भी पुलिस ने बेहतर काम किया है. 2021 के जुलाई तक पुलिस ने 372 कांड दर्ज कर 576 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2020 में पुलिस ने 382 कांड दर्ज कर 524, जबकि 2019 में 256 कांड दर्ज कर 318 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.