रांची: झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की इस लड़ाई से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए राहत कोष में झारखंड के न्याय जगत से जुड़े हुए अधिकारियों के द्वारा 1,50,13,816 रुपए जमा किए गए हैं. उन्होंने देश में चल रहे लॉकडाउन से जो क्षति हो रही है और जरूरतमंदों में जो राहत दी जा रही है उसको लेकर यह अंशदान किया गया है.
पीएम केयर फंड में जमा की डेढ़ करोड़ से अधिक राशि, झारखंड के न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी समेत न्यायिक कर्मचारियों ने दिया योगदान - पीएम केयर फंड में जमा की डेढ़ करोड़ से अधिक राशि
कोरोना वायरस की इस विकट परिस्थिति से निपटने को लेकर झारखंड के न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी और न्याय जगत से जुड़ी सभी संस्थाओं की ओर से मदद की गई है. मदद के रूप में डेढ़ करोड़ राशि प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए राहत कोष में जमा की गई है.
पीएम केयर फंड में जमा की डेढ़ करोड़ से अधिक राशि
उन्होंने बताया कि यह राशि हाई कोर्ट के न्यायाधीश, हाई कोर्ट के न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी राज्य के सभी जिले के सिविल कोर्ट के प्रधान जिला जज के साथ तमाम कर्मचारियों, झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कर्मचारियों, झारखंड विधि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ज्युडिशियल एकेडमी के अधिकारी, एचसीएसएल के अधिकारीगण ने मिलकर दी है.
Last Updated : May 5, 2020, 4:57 PM IST