रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के तेवर से लग रहा है कि यह सत्र हंगामेदार होगा. सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा, फिर शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.
19 सितंबर और 20 सितंबर को अवकाश रहेगा. 21 सितंबर यानी सोमवार को प्रश्नकाल के बाद प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद विवाद होगा. इस दौरान सरकार झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल पेश करेगी. 22 सितंबर को प्रश्नकाल के बाद अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे. सत्र को लेकर 15 सितंबर को स्पीकर ने पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने कहा था कि कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है और सत्र की अवधि भी छोटी है, इसलिए 21 और 22 सितंबर को अतिरिक्त समय दिए जाने पर जनहित के कई मुद्दे उठाए जा सकेंगे.