रांची: राजधानी के तुपुदाना इलाके की एक नाबालिग छात्रा को पड़ोस में आए व्यक्ति की कार से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया. लिफ्ट देने वाले चालक ने छात्रा से गलत हरकत करने की कोशिश की. इसको लेकर छात्रा की मां ने तुपुदाना ओपी में विशाल सिंह नाम के शख्स पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.
स्कूल छोड़ने के बहाने नाबालिग छात्रा से कार में छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - student raped
राजधानी रांची में एक छात्रा से पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने छेड़छाड़ कर दी. छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के विशाल सिंह से उसने अपनी बेटी को बसारगढ़ गेट तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी. उसने छात्रा को अपनी कार में यह कहकर बैठा लिया कि उसे बसारगढ़ गेट तक छोड़ देगा. छात्रा को बैठाकर वह जाने लगा, जब बसारगढ़ गेट पर पहुंचा तो आगे बढऩे लगा और बोला कि चलो बिरसा चौक तक छोड़ दूंगा. इसपर छात्रा ने विरोध करते हुए वहीं उतारने की बात कही. लेकिन दरवाजा को लॉक कर विशाल सिंह ने छात्रा से छेड़खानी की. इसपर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी पर भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट देने का आरोप, अध्यक्ष ने बताया बेबुनियादी
मामले में छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोप है कि विशाल सिंह ने कार के दरवाजे को लॉक करके छात्रा के साथ छेड़खानी की. जिसपर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. छात्रा ने तत्काल अपनी मां को फोन लगाया. जिसके बाद आरोपी छात्रा को रास्ते में ही उतारकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.