झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी में बेखौफ अपराधी, छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, दबोचे गए अपराधी - झारखंड समाचार

रांची में क्राइम कंट्रोल का पुलिस का दावा खोखला साबित हो रहा है. ताजा मामला डोरंडा का है जहां एक नाबालिग लड़की को गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 18, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 9:44 AM IST

रांची: राजधानी में पुलिस के हर दावे को अपराधी फेल करते नजर आ रहे हैं. हत्या, दुष्कर्म, लूट और छिनतई की वारदातें हर रोज सामने आ रही है. ताजा मामला रांची के डोरंडा इलाके का है,जहां से एक नाबालिग लड़की को दिनदहाड़े अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. यह मामला 15 जुलाई का ही है लेकिन परिजनों ने बुधवार की रात थाने में मामला दर्ज करवाया.

रांची के तुपुदाना इलाके की रहने वाली इंटर की 16 वर्षीय छात्रा के साथ 3 अपराधियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को दिए जानकारी में छात्रा ने बताया है कि 15 जुलाई को वह ऑटो से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच 3 बदमाशों ने उसे डोरंडा से अगवा कर लिया और धुर्वा डैम के पास ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान अपराधियों ने छात्रा का मोबाइल भी लूट लिया.

ये भी पढ़ें-राजधानी के थाने में मची अफरी-तफरी, थानेदार की फटकार पर पुलिसकर्मी ने किया आत्महत्या का प्रयास

भाई और मामा ने दबोच लिया दो अपरधियो को
अपराधियों का दुस्साहस तो देखिए उन्होंने छात्रा के फोन से ही उसके पिता को फोन कर कहा कि वह छात्रा को दोबारा उनके पास भेज दे तो उसका मोबाइल वापस कर देंगे. मामला सामने आने के बाद छात्रा के भाई और मामा ने हिम्मत दिखाई और अपराधियों को खुद पकड़ने की ठान ली. मोबाइल देने के बहाने छात्रा के भाई और मामा ने तीनों बदमाशों को बिरसा चौक बुलाया. इस बीच छात्रा ने जैसे ही तीनों की पहचान की छात्रा के भाई और मामा ने उन्हें खदेड़ ना शुरू किया. उसमें से दो अपराधी पकड़े गए, जबकि एक भागने में कामयाब रहा. दोनों अपराधियों को पकड़ने के बाद छात्रा के परिजनों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

छात्रा ने क्या बताया ?
छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह 15 जुलाई को 11 बजे कॉलेज से निकल कर जा घर जाने के लिए डोरंडा स्थित मुख्य सड़क पर खड़ी थी. उसी दौरान एक ऑटो रुका जिसमें चालक के अलावा दो युवक पहले से बैठे हुए थे. छात्रा के ऑटो में बैठते ही ऑटो में लगे लाउडस्पीकर से तेज आवाज में गाना बजने लगा. दोनों और का पर्दा गिरा दिया गया फिर छात्रा का मुंह बंद कर धुर्वा डैम ले जाया गया जहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.पुलिस ने छात्रा के परिजनों के द्वारा पकड़े गए दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है जबकि तीसरे अपराधी के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 18, 2019, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details