रांची: अचानक दो ट्रेनें आपस में हटिया रेलवे स्टेशन के पास टकरा गई. आनन-फानन में भाग-दौड़ के बीच बचाव कार्य में एनडीआरएफ, रेल पुलिस, रेल प्रशासन सहित कई टीमों के बीच तालमेल दिखा. ये नजारा मॉक ड्रिल का था.
हटिया रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल
दरअसल, रांची रेल मंडल दुर्घटना होने पर कैसे त्वरित बचाव कार्य किया जाए और मंडल के विभिन्न विंग बचाव कार्य में कैसे त्वरित एक्शन लेता है. इन टीमों के बीच तालमेल कैसा है, इन्हीं गतिविधियों को देखने के उद्देश्य से रांची रेल मंडल की ओर से हटिया रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया गया.