झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या - खूंटी में युवक की हत्या

झारखंड के खूंटी में एक बार फिर मॉब लिंचिंग ने एक युवक की जान ले ली. प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है.

गांव में मौजूद पुलिस

By

Published : Sep 22, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 11:41 PM IST

रांची: झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला खूंटी का है, जहां कर्रा थाना क्षेत्र में उग्र भीड़ ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इस मॉब लिंचिंग में लापुंग निवासी क्लान्तुस बारला की रिम्स में मौत हो गई. वहीं इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

एक की मौत, दो लोग घायल
जानकारी के अनुसार घटना खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस बेचने पर उग्र भीड़ ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें लापुंग निवासी क्लान्तुस बारला की रिम्स में मौत हो गई. वहीं 2 घायलों में लरता महुवाटोली निवासी फागु कच्छप और जलटंडा सुवारी निवासी फिलिप होरो शामिल है. मॉब लिंचिंग की घटना के बाद कर्रा थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बन गयी है.

ये भी पढ़ें-गिरफ्तार अलकायदा आतंकवादी कलीमुद्दीन से परिजनों ने की मुलाकात, कहा- बेगुनाह है बेटा

गांव में पुलिस कर रही है कैंप
घटना के बाद दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर, जिले के उपायुक्त सूरज कुमार, प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर समेत सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी कर्रा थाना पहुंचकर मामले को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे. मामले की गंभीरता के कारण वरीय पुलिस पदाधिकारी मॉब लिंचिंग वाले इलाको में टीम बनाकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Last Updated : Sep 22, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details