रांची: झारखंड विधानसभा के चार में से दो ने स्पष्ट कर दिया कि वह एनडीए के साथ हैं और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश को अपना मत दिया है. ऐसे में बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक दीपक यादव और पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय एनडीए के साथ रहे हैं.
विधायक सरयू राय और अमित यादव ने किया अपना वादा पूरा, बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में डाले वोट
राज्यसभा चुनाव में विधायक सरयू राय और अमित यादव ने बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश को अपना मत दिया है. अपना वोट देने के बाद निर्दलीय विधायक अमित यादव ने कहा कि उन्होंने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह एनडीए के साथ हैं. वहीं सरयू राय ने कहा कि जहां सर्वसम्मति से दो प्रत्याशियों के जीतने की संभावना थी, वहां तीसरा उम्मीदवार देना सही नहीं है. इसमें असमंजस की स्थिति बनती है.
विधायक सरयू राय और अमित यादव
ये भी पढ़ें-चाइनीज सामानों का हो रहा बहिष्कार, चाइना का भारत पर हमला के बाद फूटा आक्रोश
'तीसरा उम्मीदवार न हो इसको लेकर पहल करनी चाहिए थी'
वहीं, निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने जो पहले कहा था उसी आधार पर वोट किया है. उन्होंने कहा कि जहां सर्वसम्मति से दो प्रत्याशियों के जीतने की संभावना थी, वहां तीसरा उम्मीदवार देना सही नहीं है. इसमें असमंजस की स्थिति बनती है. सरयू राय ने कहा कि ऐसे में तीसरा उम्मीदवार न हो इसको लेकर पहल करनी चाहिए थी.