झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक समरी लाल ने सदन में उठाई आवाज, 25 वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री को खुलवाने की मांग

बंद पड़ी बेकन फैक्ट्री को खुलवाने को लेकर विधायक समरी लाल ने सदन में मांग की है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के खुलने से सुकर पालन से जुड़े लगभग ढाई लाख की आबादी को आजीविका का साधन मिलेगा.

MLA Samri Lal demanded to open the closed bacon factory in ranchi
विधायक समरी लाल

By

Published : Mar 17, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:11 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के कांके स्थित बंद पड़े बेकन फैक्टरी को खुलवाने को लेकर कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल ने सदन में आवाज उठाई है. उन्होंने सदन के अंदर कहा कि पिछले 25 वर्षो से बंद पड़े बेकन फैक्ट्री के खुलने से सुकर पालन से जुड़े लगभग ढाई लाख की आबादी को आजीविका का साधन मिलेगा. बीजेपी विधायक समरी लाल ने विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन फैक्ट्री को खुलवाने को लेकर मांग की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भवन निर्माण सचिव ने झारखंड हाई कोर्ट में पेश किया जवाब, एनटीपीसी के अधिकारी ने लगाया था मारपीट का आरोप

उन्होंने सदन के अंदर बेकन फैक्ट्री खुलवाने की मांग को लेकर कहा कि इसके खुलने के बाद युवाओं को रोजगार के साथ सुकर मांस की मार्केटिंग हो सकेगी लेकिन कुछ तकनीकी पेंच के कारण बेकन फैक्ट्री पिछले 25 वर्षों से बंद है. पहले इस फैक्ट्री से पूर्वोत्तर भारत के 7 राज्यों में सुकर मांस की आपूर्ति रेडी-टू-इट फूड के रूप में की जाती थी. उम्मीद है कि इस फैक्ट्री के दोबारा खुलने से इन राज्यों में सुकर की सप्लाई फिर से शुरू हो जाएगी.

विधायक समरी लाल ने कहा कि बेकन फैक्ट्री के खुलने से लोगों को सुकर पालन से काफी रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही जगह-जगह में सुकर मांस बिक्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इससे झारखंड में सुकर पालन से जुड़े लोगों को रोजगार और आजीविका का साधन मिलेगा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के बजट सत्र में राजमहल पहाड़ी को बचाने की उठी मांग, अपने ही सरकार पर बरसे बंधु तिर्की

वर्ष 1996 में बेकन फैक्ट्री सिर्फ इसलिए बंद हो गया था क्योंकि उस समय खराब मशीन को बदलने के लिए 25 हजार की जरूरत थी, लेकिन सरकार नहीं दे पाई. इसके कारण फैक्ट्री बंद हो गई. फैक्ट्री के कुछ कर्मी अब भी आस लगाए हुए हैं, जबकि कुछ दूसरी जगह में प्रतिनियुक्त है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details