झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक जीतू चरण राम को बनाया बंधक, विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ दिया थाने में आवेदन

रांची के बुढ़मू में नए मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कांके के बीजेपी विधायक जीतू चरण राम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. उनका कहना था कि उद्घाटन शिलापट्ट पर जनप्रतिनिधियों का नाम नहीं था.

विरोध करते ग्रामीण

By

Published : Sep 17, 2019, 9:19 PM IST

रांची: राजधानी के बुढ़मू में नए मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कांके के बीजेपी विधायक जीतू चरण राम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. शिलापट्ट पर पंचायत प्रतिनिधियों का नाम नहीं होने से विवाद पैदा हो गया. उद्घाटन से पहले पंचायत प्रतिनिधि धरना पर बैठ गए. जब विधायक ने उन लोगों को समझाने की कोशिश की तो पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यालय के मेन गेट के ग्रिल पर ताला जड़ दिया. इस दौरान विधायक समर्थक के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की नोकझोंक होती रही.

देखें पूरी खबर

विधायक ने किया नारी शक्ति का अपमान
विरोध के बीच प्रखंड सह अंचल कार्यालय का स्थानीय विधायक ने फीता काटकर जैसे ही अंदर प्रवेश किया स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बाहर से ताला जड़ दिया गया बाद में पुलिस ने किसी तरह विधायक जीतू चरण को वहां से निकाला. इस मौके पर बुढ़मू प्रखंड के जिप सदस्य सह जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने विरोध का तर्क दिया कि जिला मत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण किया गया. इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम होना चाहिए था लेकिन इस शिलापट्ट में नाम नहीं लिखा हुआ है. जिला परिषद पार्वती देवी ने कहा कि स्थानीय विधायक जीतू चरण राम ने नारी शक्ति का अपमान किया है और जबरन फीता काटकर उद्घाटन किया.

विधायक के खिलाफ थाने में आवेदन
पार्वती देवी और प्रखंड प्रमुख सुमन देवी ने इस दौरान संवेदनशील अंगों को छूने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और हाथापाई और धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया. इस संबंध में उन्होंने बुढ़मू थाना में विधायक डॉ जीतू चरण राम, विधायक प्रतिनिधि विष्णु गिरी, पशुपति नाथ शाहदेव और विभाग के सहायक अभियंता नरेश दास के खिलाफ अलग-अलग आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें-PM मोदी के जन्मदिन पर झारखंड में खासमहल जमीन पर रहनेवालों को मिला तोहफा, पुलिसकर्मी भी होंगे गदगद

विधायक को सुनाई खरी-खोटी
स्थानीय विधायक जीतू चरण राम ने मामला बिगड़ते देख जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी और प्रमुख सुमन भगत को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं माने. जिसके बाद विरोध के बावजूद विधायक ने जबरन फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पार्वती देवी और सुमन भगत ने विधायक को रोकने का प्रयास किया लेकिन विधायक जीतू चरण राम नहीं माने जिससे जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी आग बबूला हो गई. उन्होंने विधायक पर नारी शक्ति का अपमान करने की बात करते हुए जमकर विधायक जीतू चरण राम को खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने मुर्दाबाद और समर्थकों ने भाजपा मुर्दाबाद जीतू चरण राम मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान दोनों ओर से खींचतान भी हुई लेकिन पुलिस ने दोनों दलों के समर्थकों को बलपूर्वक अलग कर। और मौके से विधायक जीतू चरण राम को निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details