झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिल्ली गए जेवीएम से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की, जल्द थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन! - Jharkhand Vikas Morcha

जेवीएम से निष्कासित मांडर विधायक बंधु तिर्की कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली गए हैं. इससे उनके कांग्रेस पार्टी में जाने की संभावना और बढ़ गई है.

MLA Bandhu Tirkey
विधायक बंधु तिर्की

By

Published : Jan 23, 2020, 5:23 PM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा से निष्कासित मांडर विधायक बंधु तिर्की कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि जल्द ही बंधु तिर्की कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, उनकी तरफ से फिलहाल किसी पार्टी में शामिल नहीं होने की बात कही गई थी.

देखिए पूरी खबर

झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय की ओर बढ़ते कदम को बल तब मिल गया, जब मांडर विधायक बंधु तिर्की को पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए जवाब मांगा गया और समय पर जवाब नहीं मिलने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद बंधु तिर्की के कांग्रेस पार्टी में जाने की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच बंधु तिर्की बुधवार रात कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जिससे उनके कांग्रेस पार्टी में जाने की संभावना और बढ़ गई है.

ये भी पढे़ं:जिला प्रशासन लगातार चला रहा सड़क जागरूकता अभियान, लेकिन फिर भी हादसों में नहीं आ रही कमी
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में कहा कि बंधु तिर्की कब पार्टी में आते हैं. यह उनके ऊपर निर्भर करता है और आलाकमान से मिलने गए हैं तो आलाकमान आगे का निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें सिर्फ यह पता है कि जेवीएम से उन्हें निष्कासित किया गया है. अब बंधु तिर्की कांग्रेस में आते हैं या नहीं यह उन पर निर्भर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details