रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन भी सदस्यों की ओर से जनता से जुड़े मुद्दों को सदन के अंदर उठाया गया. इस दौरान बंधु तिर्की ने मदरसा, गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और संस्कृत विद्यालयों में मिलने वाले अनुदान में खामियों और समस्याओं के बारे में सवाल उठाया. इस पर सरकार ने कहा कि पूरी रिपोर्ट आने के बाद इसका जवाब दिया जाएगा.
विधायक बंधु तिर्की ने सदन में उठाए सवाल, इन मुद्दों पर मांगा जवाब - कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने सदन में उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने सदन के अंदर मदरसा, गैर सरकारी स्कूल और संस्कृत विद्यालय में मिलने वाले अनुदान और समस्याओं के बारे में सदन के अंदर आवाज उठाई. उन्होंने सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगा. इस पर सरकार ने कहा कि पूरी रिपोर्ट आने के बाद इसका जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची: 36 खिलाड़ी गृह विभाग में बनेंगे कॉन्स्टेबल, सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र
कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सदन के अंदर मदरसा गैर सरकारी स्कूल और संस्कृत विद्यालय में मिलने वाले अनुदान और समस्याओं के बारे में सदन के अंदर आवाज उठाई है. आज से 3 साल पहले पूर्ववर्ती सरकार ने एक कमेटी बनाई थी. जिसमें से 6 सदस्य टीम थी लेकिन उस कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. इस तरीके से समस्या को ठंडे बस्ते में डाल देना यह स्पष्ट नहीं है. इस तरीके के मामले को ठंडे बस्ते में डाल देना कही से भी उचित नहीं है. जिस पर सरकार ने कहा कि पूरी रिपोर्ट आने के बाद इसका जवाब दिया जाएगा.