झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वागत करने हटिया स्टेशन पहुंची विधायक अंबा प्रसाद, नाराजगी जाहिर कर मजदूरों ने सुनाई पीड़ा

लॉकडाउन के दौरान देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को झारखंड सरकार वापस ला ही है. इसी कड़ी में रविवार को बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए हटिया पहुंचे मजदूरों का स्वागत करने बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद पहुंची. इस दौरान उन्हें मजदूरों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

mla, विधायक
मजदूरों का स्वागत करती विधायक

By

Published : May 10, 2020, 5:42 PM IST

Updated : May 10, 2020, 11:32 PM IST

रांची : रविवार को बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हटिया पहुंचे मजदूरों से मुलाकात करने बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद पहुंची. इस दौरान विधायक को श्रमिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. क्योंकि इस ट्रेन में सफर करने के लिए श्रमिकों से मोटी रकम वसूल कर यात्रा करवाया गया है.

मजदूरों का स्वागत करती विधायक
बेंगलुरु से हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए लगभग 1200 मजदूर झारखंड पहुंचे. जो कि बसों से अपने-अपने जिलों के लिए रवाना हो गए. बता दें कि बड़कागांव के मजदूरों से मुलाकात करने बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने गुलाब फूल देकर मजदूरों का स्वागत किया. लेकिन मजदूर अपने क्षेत्र के विधायक को देखकर आग बबूला हो गए. मजदूरों का आरोप था कि राज्य सरकार लगातार यह कह रही है कि उन्हें सुरक्षित उनके क्षेत्र में लाया जाएगा. इतना ही नहीं ये भी कहा गया कि ट्रेन और बसों में किराया नहीं लिया जाएगा लेकिन तय भाड़ा से अधिक किराया देकर उन्हें झारखंड लाया गया है.
अंबा प्रसाद, विधायक

ये भी पढ़ें-अवैध कोयला डिपो में पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त

झारखंड पहुंचनेवाले मजदूरों ने बताया कि वे लोग ट्रेन में कई परेशानियों का सामना करने के बाद तय समय से 4 घंटे की देरी के बाद उन्हें पहुंचाया गया है. इस दौरान किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली उल्टा बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने उन्हें काफी बुरा-भला भी कहा. इस मौके पर अंबा प्रसाद निशब्द हो गई और उन्होंने मामले को लेकर सीएम से बात करने की बात कही. बता दें कि रविवार को वेल्लोर से पहुंची मरीजों को लेकर ट्रेन में जहां भाड़ा नहीं लिया गया है.

Last Updated : May 10, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details