नई दिल्ली: विज्ञान भवन में देश के सभी राज्यों के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रियों की पांचवी राष्ट्रीय परमासिक बैठक आयोजित की गई. जिसमें झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने भाग लिया. वहीं यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली.
इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने की. इस बैठक में सरयू राय ने कई अहम सुझाव दिए.