झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खाद्य आपूर्ति मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए सरयू राय, दिए कई अहम सुझाव

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में रामविलास पासवान ने राज्यों के खाद्य आपूर्ति मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की. जिसमें झारखंड से मंत्री सरयू राय भी शामिल हुए. वहीं बैठक पूरे तीन घंटे तक चली.

सरयू राय

By

Published : Sep 4, 2019, 8:49 AM IST

नई दिल्ली: विज्ञान भवन में देश के सभी राज्यों के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रियों की पांचवी राष्ट्रीय परमासिक बैठक आयोजित की गई. जिसमें झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने भाग लिया. वहीं यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली.

देखें पूरी खबर


इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने की. इस बैठक में सरयू राय ने कई अहम सुझाव दिए.

ये भी देखें- विपक्ष महागठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा तो बीजेपी को होगा फायदा: सरयू राय


उन्होंने राज्यों को अनाज का कोटा बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि 2011 की जगह 2019 की आबादी के हिसाब से राशन मिलना चाहिए. सरयू राय ने कहा कि प्रति व्यक्ति अनाज की मात्रा सरकार को बढ़ाना चाहिए. उन्होंने वन नेशन वन राशन कार्ड को व्यावहारिक बनाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details