रांची: शुक्रवार को लोहरदगा जिले में हुए मुठभेड़ में घायल हुए दो जवानों को देखने के लिए राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मेडिका अस्पताल पहुंचे. मेडिका अस्पताल में मंत्री रामेश्वर उरांव ने दोनों जवानों का हाल जाना और राज्य सरकार की तरफ से उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी.
घायल जवानों से मुलाकात करने के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि हवलदार उपेंद्र सिंह और आरक्षी अंजनी पांडे दोनों ने बहादुरी के साथ नक्सलियों का सामना किया. साथ ही उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि जिस प्रकार से हमारे जवान घायल हुए हैं, इसको देखते हुए आने वाले समय में नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए राज्य की पुलिस मुंहतोड़ जवाब देगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के द्वारा सरकार बदल देने के बयान पर कांग्रेस ने दुमका के नगर थाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर एफआईआर दर्ज कराया है. जिसको लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत रूप से हमला करना कहीं से भी सही नहीं है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी आए दिन व्यक्तिगत रूप से हमला करती है, जबकि हम लोगों की तरफ से हमेशा पार्टी पर हमला किया जाता है ना कि व्यक्तिगत रूप से. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से आए दिन बयानबाजी किया जा रहा है. जो कि राजनीतिक परिपेक्ष से सही नहीं है.
ये भी पढ़ें-वंशवाद की राजनीति नहीं चलनेवाली, दुमका-बेरमो सीट पर BJP की जीत पक्की : सीपी सिंह
दुमका और बेरमो में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि बेरमो की जनता ने आश्वस्त किया है कि अगले 5 साल के लिए उन्होंने सरकार चुनने का काम किया था. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उनके विधायक राजेंद्र सिंह का निधन हो गया है इसलिए उनके बेटे जयमंगल सिंह को जीत दिलाने के लिए बेरमो की जनता आगे आकर वोट करेगी. वहीं दुमका उपचुनाव में भी महागठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत तय है.