रांची: राजधानी के प्रॉजेक्ट भवन के एमडीआई बिल्डिंग में शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने नेतरहाट स्कूल के प्रचार्य एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया. जहां मुख्य रूप से शिक्षकों पर केंद्रित होकर कई निर्णय लिए गए है.
नेतरहाट के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल नेतरहाट विद्यालय में 16 शिक्षकों की बहाली को लेकर निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि झारखंड सरकार के अधीन जो शिक्षक सेलेक्ट हुए हैं उन्हें ही योग्यता के अनुसार नेतरहाट विद्यालय में नियुक्त किया जाए और फिर प्राचार्य के अवलोकन अनुसार शिक्षकों का परमानेंट किया जाएगा.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं, शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि नेतरहाट के प्रिंसिपल एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई बातों पर चर्चा की गई. विद्यालय में पहले जो कुछ कमियां आई थी जिस कारण एडमिशन फुल नहीं हो पाता था. जिसके कारण सीटें खाली रह जाती थी, इसलिए हम लोगों ने लगातार मीटिंग करके एक ही बात की चिंता की है कि नेतरहाट विद्यालय को कैसे आगे बढ़ाया जाए.