झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सरकार से मांगी मदद, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दिया मदद का भरोसा

गढ़वा जिले के रंका के रहनेवाले संतोष रवि तमिलनाडू में फंसे हैं जिनकी मदद की लिए स्थानीय विधायक मिथिलेश ठाकुर की पहल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय से मदद का भरोसा भी मिला.

minister mithlesh thakur thanked cm hemant soren and ek palaniswami
CM हेमंत सोरेन ने तमिलनाडू सरकार से मांगी मदद

By

Published : Apr 20, 2020, 4:45 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान हर आम और खास परेशान है. सबसे ज्यादा कठिनाई राज्य के बाहर फंसे लोगों को हो रही है. इधर, गढ़वा जिले के रंका के रहने वाले संतोष रवि भी तमिलनाडु में फंसे हैं. जिनकी मदद की लिए स्थानीय विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय से मदद का भरोसा भी मिला. जिस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दोनों के प्रति आभार जताया है.

विधायक ने तमिलनाडू सरकार से मांगी मदद

दरअसल, गढ़वा जिले के रहने वाले संतोष रवि तमिलनाडु में फंसे हुए हैं. उन्होंने अपनी मदद के लिए स्थानीय विधायक मिथिलेश ठाकुर से संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इ पलानीस्वामी से मदद की अपील की. जिस पर उन्होंने मदद का भरोसा देते हुए हेमंत सोरेन को ट्वीट किया और कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम आपके राज्य के नागरिक की मदद अवश्य करेंगे.

मुख्यमंत्री पलनिस्वामी ने दिया मदद का भरोसा

ये भी पढ़ें-ट्वीट कर फंसे सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी ने कहा- खुद करें पहल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया बचाव

बता दें कि सूबे की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. उनके साथ-साथ उनके कैबिनेट के मंत्री भी सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाते हुए कई मामलों का निपटारा करते हुए नजर आते हैं. इधर लॉकडाउन में भी सरकार सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details