रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान हर आम और खास परेशान है. सबसे ज्यादा कठिनाई राज्य के बाहर फंसे लोगों को हो रही है. इधर, गढ़वा जिले के रंका के रहने वाले संतोष रवि भी तमिलनाडु में फंसे हैं. जिनकी मदद की लिए स्थानीय विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय से मदद का भरोसा भी मिला. जिस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दोनों के प्रति आभार जताया है.
दरअसल, गढ़वा जिले के रहने वाले संतोष रवि तमिलनाडु में फंसे हुए हैं. उन्होंने अपनी मदद के लिए स्थानीय विधायक मिथिलेश ठाकुर से संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इ पलानीस्वामी से मदद की अपील की. जिस पर उन्होंने मदद का भरोसा देते हुए हेमंत सोरेन को ट्वीट किया और कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम आपके राज्य के नागरिक की मदद अवश्य करेंगे.