रांची: मेडिका में इलाजरत शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य की जनता और नेता चिंतित दिख रहे हैं. शायद इसीलिए मंगलवार को राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का हाल जानने मेडिका अस्पताल पहुंचे हुए थे. लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक डॉक्टरों से शिक्षा मंत्री का हाल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जाना.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, जल्द ठीक होंगे मंत्रीजी: मिथिलेश ठाकुर
मंगलवार को सूबे के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का हाल जाना. जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें-नीरज हत्याकांड के IO निरंजन तिवारी को शूटर का खौफ, दर्ज कराई थाने में शिकायत
वहीं उन्होंने बिहार चुनाव पर कहा कि जिस तरह जेएमएम को महागठबंधन से अलग किया गया है इसका परिणाम चुनाव के बाद देखने को मिलेगा हम जिस सीट पर भी चुनाव लड़ेंगे वहां से जीत प्राप्त करेंगे. क्योंकि बिहार में जेएमएम का अपना जनाधार है उसकी जनाधार पर जेएमएम चुनाव लड़ने का काम करेगी. शिक्षा मंत्री पिछले 28 सितंबर से कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज मेडिका में चल रहा है. शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर राज्य की जनता और राजनेता लगातार चिंता भी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.