झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, जल्द ठीक होंगे मंत्रीजी: मिथिलेश ठाकुर

मंगलवार को सूबे के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का हाल जाना. जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं.

mithilesh-thakur
इलाजरत जगरनाथ महतो

By

Published : Oct 6, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 9:55 PM IST

रांची: मेडिका में इलाजरत शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य की जनता और नेता चिंतित दिख रहे हैं. शायद इसीलिए मंगलवार को राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का हाल जानने मेडिका अस्पताल पहुंचे हुए थे. लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक डॉक्टरों से शिक्षा मंत्री का हाल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जाना.

देखें पूरी खबर
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री स्वस्थ होंगे डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि वह पहले से बेहतर हैं और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताया कि शिक्षा मंत्री का जिस प्रकार से मेडिका प्रबंधन लगातार बेहतर इलाज कर रहे हैं इसलिए पूरी उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री जल्द से जल्द ठीक हो कर लोगों के बीच आएंगे और अपने विभाग को संभालने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-नीरज हत्याकांड के IO निरंजन तिवारी को शूटर का खौफ, दर्ज कराई थाने में शिकायत



वहीं उन्होंने बिहार चुनाव पर कहा कि जिस तरह जेएमएम को महागठबंधन से अलग किया गया है इसका परिणाम चुनाव के बाद देखने को मिलेगा हम जिस सीट पर भी चुनाव लड़ेंगे वहां से जीत प्राप्त करेंगे. क्योंकि बिहार में जेएमएम का अपना जनाधार है उसकी जनाधार पर जेएमएम चुनाव लड़ने का काम करेगी. शिक्षा मंत्री पिछले 28 सितंबर से कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज मेडिका में चल रहा है. शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर राज्य की जनता और राजनेता लगातार चिंता भी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 6, 2020, 9:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details